मोरिंडाः पंजाब के मोरिंडा जिले के गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब में बेअदबी की घटना हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पाठ कर रहे 2 ग्रंथियों के साथ मारपीट कर रहा है। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने हमला करने वाले शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर, बेअदबी के बाद गुस्से में आए लोगों ने मोरिंडा के कनौर चौक पर जाम लगा दिया।
देखें VIDEO-
Sacrilege in Punjab’s Gurudwara Sahib, man assaulted the priests who were reciting; Whole incident captured in CCTV