लुधियाना: शहर के एक एलिवेटेड पुल पर बीते दिन एक्टिवा सवार एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपयों और सामान से भरा बैग छीन लिया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पीड़ित को ’15 लाख रुपये छिन गए’ का शोर मचाते सुना था, लेकिन बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित से 15 लाख नहीं बल्कि 35 हजार रुपये की स्नैचिंग हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजपाल चौधरी से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने बयान कई बार बदले। आखिरकार, पीड़ित ने 35 हजार रुपये नकदी के साथ-साथ एक एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज छीने जाने की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे अपनी प्लेटिना बाइक कोचर मार्केट बाजार की तरफ मोड़कर फरार हो गए। पुलिस ‘सेफ सिटी’ कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने में जुट गई है। शहर के प्रवेश और निकास द्वारों (टोल प्लाजा) पर भी पुलिस ने बदमाशों के बारे में अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और लगातार छापेमारी कर रही हैं। देर रात भी डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापामारी की। इस संबंध में डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस इस केस को जल्द से जल्द सुलझा लेगी और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, राजपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित राजपाल के मुताबिक, घटना बीते दिन तब हुई जब वह अपनी एक्टिवा पर एलिवेटेड पुल से गुजर रहे थे। जगराओं पुल की तरफ से एक प्लेटिना बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उसे धमकियां दीं और उसके गले में लटका हुआ बैग झपट लिया। राजपाल ने बदमाशों का मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन वे उसे काफी दूर तक घसीट कर ले गए, जिससे उसे चोटें भी आई हैं।
View this post on Instagram
Robbery from an Activa rider in Punjab, complaint of Rs 35 thousand lodged