चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हुई है, के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है और राज्य में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक भी बुलाई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे बेकसूर लोगों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुख की घड़ी में समूची कौम एकजुट है, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हम आतंकवाद के हर रूप की सख्त निंदा करते हैं।” उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।
इस हमले के बाद पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। राज्य भर में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। पुलिस ने पंजाब की दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं पर, खासकर पठानकोट जैसे संवेदनशील इलाकों में, विशेष चेकिंग और नाकाबंदी शुरू कर दी है। वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। मंगलवार देर शाम से ही पठानकोट और सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सभी पुलिस थानों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
हमले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सुबह 11 बजे अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में कश्मीर आतंकी हमले के बाद पंजाब की सुरक्षा स्थिति पर गहन चर्चा की जाएगी और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उपायों पर जोर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ समय से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। सितंबर 2024 से लेकर अब तक राज्य के पुलिस थानों पर 16 हैंड ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं और अब पहलगाम हमले के बाद इस सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
View this post on Instagram
Red alert in Punjab after Pahalgam attack