You are currently viewing पंजाब में आम आदमी पार्टी में बगावत, चुनाव से ठीक पहले आशु बांगड़ ने छोड़ा साथ- केजरीवाल को पत्र लिख बताई पार्टी छोड़ने की वजह

पंजाब में आम आदमी पार्टी में बगावत, चुनाव से ठीक पहले आशु बांगड़ ने छोड़ा साथ- केजरीवाल को पत्र लिख बताई पार्टी छोड़ने की वजह

फिरोजपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिरोजपुर दिहाती से आप उम्मीदवार आशु बांगड़ ने सभी पदों सहित पार्टी की उम्मीदवारी और मूल सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक पत्र में पार्टी को दी है।इस्तीफा देते हुए उन्होंने आप पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

आप प्रत्याशी आशु बांगड़ ने प्रेस वार्ता कर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बताया है कि उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला क्यों किया है। आशु बांगड़ ने एक बयान में कहा कि जब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तो उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्हें बहुत उम्मीद थी कि यह पार्टी पंजाब में नई सोच का जवाब देगी और राजनीति में बदलाव लाएगी, लेकिन जैसे-जैसे वह पार्टी में सक्रिय हुए, उनकी उम्मीदें और आकांक्षाएं धराशाई हो गईं और आज उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के ऑब्जर्वर बेहद बदतमीजी के साथ पेश आते हैं। आप कोई पार्टी नहीं बल्कि एक कंपनी है। जिसमें ‘आप’ स्वयंसेवकों की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने राघव चड्ढा पर आम आदमी पार्टी को कंपनी की तरह चलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आप नेताओं की बोली भी ठीक नहीं है, जिसके चलते वे पार्टी छोड़ रहे हैं।

Rebellion in Aam Aadmi Party in Punjab, Ashu Bangar left just before the elections – wrote a letter to Kejriwal telling the reason for leaving the party