You are currently viewing राकेश राठौर ने झंडू सिंघा मंडल में मीटिंग कर शक्ति केंद्र एवं बूथ की टीमों साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा

राकेश राठौर ने झंडू सिंघा मंडल में मीटिंग कर शक्ति केंद्र एवं बूथ की टीमों साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा

जालंधर: करतारपुर विधानसभा के कोऑर्डिनेटर व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने झंडू सिंगा मंडल के अध्यक्ष अर्जुन तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें झंडू सिंघा के मंडल के अंतर्गत आते सभी शक्ति केंद्रों एवं बूथो की टीमों के साथ बैठक कर जालंधर लोक सभा उप चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

इस बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित फतेहाबाद हरियाणा से विधायक दौरा राम, पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष देहाती सरदार मंजीत सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सनी शर्मा, डॉ सुशील देवगन, मंडल महामंत्री सतीश, इंदर नारायण, शक्ति केंद्र इंचार्ज सेतिया नारायण, पूर्व सरपंच बूटा राम, नेकी राम चक्की वाले नौगज्जा, जैला नौगज्जा, फौजी कुंनन लाल, के के शर्मा, मनन, रितेश तिवारी, शक्ति केंद्र इंचार्ज मुख्य रूप से उपस्थित थे। राकेश राठौर ने आए हुए सभी पदाधिकारियों की लोकसभा उपचुनाव को लेकर बनाई गई टीमों के साथ समीक्षा कर अगली चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की तथा उन्हें रही कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Rakesh Rathore held a meeting in Jhandu Singha Mandal with the teams of Shakti Kendra and Booth to review the preparations