You are currently viewing राघव चड्ढा विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले, मनदीप कौर का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने और इंसाफ दिलाने की अपील

राघव चड्ढा विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले, मनदीप कौर का पार्थिव शरीर भारत वापस लाने और इंसाफ दिलाने की अपील

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात कर न्यूयॉर्क में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर पारिवारिक सदस्यों को जल्द न्याय दिलाने और महिला के शव को जल्द भारत लाने की पुरजोर अपील की।

गौरतलब है कि अपने पति रंजोधबीर सिंह संधू द्वारा घरेलू हिंसा की शिकार मंदीप कौर ने तीन अगस्त को न्यूयॉर्क (अमेरिका) में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले मनदीप कौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

केंद्रीय मंत्री से बैठक के दौरान सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मंदीप कौर, जो अपने पीछे अपनी दो बच्चियों को छोड़ गई है, की मृत्यु ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा,“ हम उसे वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं विदेश मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाए और महिला के शव को भारत वापस लाने की उसके परिवार की मांग को तुरंत पूरी करे।”

इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए चड्ढा ने कहा कि यह सोचकर रूह कांप उठती है कि ऐसी कितनी भारतीय महिलाएं विदेशों में घरेलू हिंसा से जूझ रही हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय से अपील करते कहा कि विदेश में रहने वाली किसी अन्य भारतीय महिला के साथ ऐसा न हो, इसके लिए सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए।

Raghav Chadha meets External Affairs Minister S Jaishankar