You are currently viewing पालघर में दो साधुओं की हत्या से संत समाज में रोष, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की रखी मांग

पालघर में दो साधुओं की हत्या से संत समाज में रोष, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की रखी मांग

चंडीगढ़: महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो संतो ओर उनके ड्राइवर को हिंदू धर्म के दुश्मनो द्वारा बेरहमी से लाठियों से पीट-पीट कर जो हत्या की गई उसकी हम संत समाज जोरदार निंदा करते हुए भारत के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से यह मांग करते है की दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दी जाए। उन लोगों को कम से कम से कम फाँसी की सजा दी जाए। हम भारत सरकार का ध्यान इस तरफ लगाना चाहते हैं कि इस तरह की हत्या कोई अचानक नहीं है। यह एक बहुत बड़ी साजिश हैं, क्योंकि जिस तरह का माहौल देश में बन रहा है वो हिंदुस्तान विरोधी है। अब जो सन्तों की हत्या की गई हैं वो भी हिंदुस्तान औऱ हिंदू विरोधी चाल है। कृपया इस घटना को देखते हुए भारत सरकार कोई न कोई सख्त निर्णय लें क्योंकि सन्तों का काम तो शहर-शहर और गाँव-गाँव जा कर लोगों मे मानवता की प्रेरणा देना है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत विरोधी और कई सन्तों की हत्या कर सकते है।

अगर सरकार द्वारा इन अपराधियों को सख़्त से सख़्त सजा नहीं देती है तो पूरा संत समाज सड़कों पर आएगा ओर तीन तारीख़ के बाद महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कदम उठाएगा। पंजाब का संत समाज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ है हम सभी संत महंत महामंडलेश्वर जगतगुरू जिसमें महामंडलेश्वर श्री महंत रमेश दास जी महाराज दातारपुर, महामंडलेश्वर श्री महंत गंगा दास जी महाराज जालंधर ,महामंडलेश्वर श्री महंत भगवान दास जी महाराज होशियारपूर ,श्री महंत पवन दास जी महाराज बोन पट्टी ,श्री महंत केशव दास जी महाराज जालंधर ,श्री महंत बंसी दास जी महाराज पठानकोट ,श्री महंत राम दास जी महाराज जालंधर श्री महंत राजकिशोर जी महाराज जालंधर, श्री महंत बलराम दास जी महाराज जालंधर, श्री शम्भूनाथ शास्त्री जी महाराज कपूरथला ,श्री महंत मुरलीधर दास जी महाराज टांडा उडमुर ,श्री महंत तुलसी दास जी महाराज कूँगड़त ,श्री महंत शियाशरण जी महाराज जालंधर महंत श्री अवधबिहारी दास जी श्री महंत सुरेश दास जी एवं समस्त पंजाब संत समाज एवं वैष्णव विरक्त मंडल पंजाब के सभी मेम्बर ओर पदाधिकारी इसका घोर निंदा करते है।