You are currently viewing लेह-लद्दाख में देश की सुरक्षा की सुरक्षा में तैनात पंजाब का नौजवान शहीद

लेह-लद्दाख में देश की सुरक्षा की सुरक्षा में तैनात पंजाब का नौजवान शहीद

श्री आनंदपुर साहिब: लेह-लद्दाख में देश की रक्षा कर रहे सलौदी सिघां गांव के युवा सिपाही स्वर्णजीत सिंह शहीद हो गए, जिससे गांव में मातम की लहर दौड़ गई। कल लेह-लद्दाख में ड्यूटी से लौट रहे सेना के जवानों का एक वाहन हिमस्खलन की चपेट में आकर खाई में गिर गया। वाहन में गांव सलौदी सिघां के सिपाही स्वर्णजीत सिंह समेत तीन युवक सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई, जबकि उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्णजीत सिंह 2008 में सेना में शामिल हुए थे। विभिन्न स्थानों पर अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह वर्तमान में लेह-लद्दाख में तैनात थे। ड्यूटी पर रहते हुए उसने अपने परिवार से कहा था कि वह अपनी ड्यूटी पूरी करके जल्द ही घर लौट आएगा, लेकिन अचानक ऐसा हो गया। शहीद स्वर्णजीत सिंह के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, 2 बेटियां और 2 छोटे भाई हैं। शहीद स्वर्णजीत सिंह के छोटे भाई सरबजीत सिंह सेना में देश की सेवा कर रहे हैं।

Punjab’s youth martyred in the security of the country’s security in Leh-Ladakh