You are currently viewing पंजाब की मान सरकार ने पेश किया 1.96 लाख करोड़ का पहला बजट, शिक्षा, हेल्थ, सुरक्षा, युवा व किसानों के लिए की बड़ी घोषणाएं, कांग्रेसी विधायकों ने किया हंगामा

पंजाब की मान सरकार ने पेश किया 1.96 लाख करोड़ का पहला बजट, शिक्षा, हेल्थ, सुरक्षा, युवा व किसानों के लिए की बड़ी घोषणाएं, कांग्रेसी विधायकों ने किया हंगामा

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया। आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पेश किया गया यह पहला पूर्ण बजट है। हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब का बजट 1,96,462 करोड़ रुपये का है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 26 फीसदी ज्यादा है। उधर, बजट के बीच में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। इस पर स्पीकर ने कहा कि बजट अभी पढ़ा जा रहा है। इस पर बहस का समय दिया जाएगा। स्पीकर ने कांग्रेसी विधायकों को कहा कि खबर लगाने के लिए इस तरह हंगामा न करे।

बजट की बड़ी बड़ी घोषणाएं इस प्रकार हैं-

  • घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 7,780 करोड़।
  • पुलिस और कानून-व्यवस्था के लिए 10,523 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन।
  • औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी वाली बिजली के लिए 2,700 करोड़ रुपये।
  • रेत की 17 नई माइनिंग साइट्स जल्द शुरू होंगी।
  • 1992 करोड़ रुपए में सड़कों की मुरम्मत।
  • पंजाब पुलिस और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने के लिए 10,523 करोड़ रुपए का प्रस्ताव।
  • पंजाब के 2500 ईंट भट्‌टों में 20 प्रतिशत कोयले की जगह पैडी स्ट्रॉ के पायलट्स के इस्तेमाल को नोटिफाई किया है, जो 1 मई 2023 से लागू की जाएगी।
  • अमृतसर के वॉर मेमोरियल में दो नई गैलरियां बनेंगी। बजट में इसके लिए 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
  • प्रदेश में 11 नए कॉलेज बनेंगे। मौजूदा वित्तवर्ष में इनके लिए 36 करोड़ रुपये पहले से जारी। मौजूदा सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरी बनाने के लिए 68 करोड़ रुपये।
  • कपूरथला और होशियारपुर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा। स्कूली और हायर एजुकेशन के लिए 17,072 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। यह पिछले साल से 12% अधिक।
  • 11वीं क्लास के बच्चों के लिए खास योजना। अगर इस क्लास का कोई बच्चा अच्छा आइडिया देता है तो उसे 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • स्कूलों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम के लिए 100 करोड़ रुपए।
  • मेडिकल एजुकेशन के लिए अगले वित्तवर्ष में 1,015 करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्ताव।
  • पंजाब में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 258 करोड़ रुपए का प्रावधान ताकि यूथ में खेलों के प्रति रुचि बढ़े।
  • मानसा जिले के बुढलाडा और मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा में दो ऑयल मिल्स खोलने का ऐलान। राज्य में पराली प्रबंधन के लिए 350 करोड़ रुपए रखे गए।
  • बटाला और गुरदासपुर में शुगर कांप्लेक्स के लिए 75 करोड़ रुपए दिए। पुराने काम पूरे रने के लिए भी 100 करोड़ रुपए अलॉट।
  • टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े संस्थानों के सुधार के लिए 615 करोड़ रुपए का प्रस्ताव। यह पिछले साल की तुलना से 6% अधिक
  • अमृतसर की गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी (GNDU) ने टीशू कल्चर से सेब की नई किस्म तैयार की। पंजाब में दो बरसों के दौरान हिमाचल की तरह सेब के बगीचे दिखाई देंगे।
  • लालड़ू में इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनर का निर्माण होगा।
  • 2022-23 में पंजाब की GSDP 6 लाख 38 हजार 23 करोड़ रुपए की। यह 2021-22 से 9.24% ज्यादा।। वित्त वर्ष 2023-24 में GSDP 6 लाख 98 हजार 635 करोड़ रुपए रहने का अनुमान। इसमें सर्विस सेक्टर का योगदान 45.91%, एग्रीकल्चर सेक्टर का योगदान 28.94% और इंडस्ट्री का 25.15% हिस्सा।
  • वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पूंजीगत व्यय के लिए 11,782 करोड़ रुपये की घोषणा। यह पिछले साल के बजट की तुलना में 22% अधिक।
  • वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक लाख 96 हजार 462 करोड़ का बजट अनुमान। यह पिछले साल से 26% ज्यादा।
  • खेती और उससे जुड़े सहायक धंधों को बढ़ावा देते हुए किसान-मजदूरों की इनकम बढ़ाने पर फोकस।।
  • केंद्र सरकार 9035 करोड़ रुपए रिलीज करने की पंजाब की लंबे समय से चल रही मांग को अनदेखा कर रही।
  • केंद्र सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत पंजाब को रूरल डवलपमेंट फंड के 2880 करोड़ रुपए जारी नहीं किए।
  • AAP सरकार ने एक साल में पंजाब के युवाओं को 26 हजार 797 नौकरियां दीं। भगवंत मान सरकार पुरानी सरकारों की तरफ से लिए गए कर्ज को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
    Punjab’s Mann government presented the first budget of 1.96 lakh crores, made big announcements for education, health, security, youth and farmers, Congress MLAs created ruckus