You are currently viewing कनाडा में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कार से शव बरामद; परिवार ने कर्ज लेकर भेजा था विदेश

कनाडा में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कार से शव बरामद; परिवार ने कर्ज लेकर भेजा था विदेश

तरनतारन: तरनतारन जिले के गांव पंडोरी रण सिंह के एक 24 वर्षीय युवक सतपाल सिंह की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव उसकी कार में मिला। सतपाल करीब ढाई साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था और विनिपेग शहर में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम काम भी कर रहा था।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, सतपाल के बचपन में ही उनके पिता का देहांत हो गया था। परिवार ने कड़ी मेहनत की और कर्ज लेकर सतपाल को बेहतर भविष्य की उम्मीद में विदेश भेजा था। सतपाल की मौत की खबर से परिवार गहरे सदमे में है।

परिजनों ने भारत सरकार से भावुक अपील की है कि उनके बेटे के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में उनकी मदद की जाए, ताकि वे अपनी परंपरा और रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Punjabi youth dies under suspicious circumstances in Canada