You are currently viewing पठानकोट ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस की कार्रवाई, अमृतसर से एक नौजवान गिरफ्तार; दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद

पठानकोट ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस की कार्रवाई, अमृतसर से एक नौजवान गिरफ्तार; दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद

पठानकोट: पठानकोट में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद एसएचओ ने अमृतसर में एक नौजवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो हथगोले और दो पिस्तौल बरामद किए हैं। पुलिस ने अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के सोहल गांव निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई है। कोतवाली थाने में हेरिटेज स्ट्रीट पर मूर्ति तोड़ने के आरोप में रणजीत सिंह के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। रणजीत सिंह आतंकी संगठनों के संपर्क में कैसे आया, इसकी अब जांच की जा रही है।

Punjab Police Action After Pathankot Grenade Blast, A Youth Arrested From Amritsar; Two grenades and two pistols recovered