तरनतारन: पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर पिछले साल हुए सरपंच बचਿੱਤਰ सिंह उर्फ बਿੱकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सरपंच बचਿੱਤਰ सिंह की हत्या पिछले साल सितंबर महीने में कर दी गई थी।
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुखबीर सिंह तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे तरनतारन के पास से धर दबोचा। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह AGTF और तरनतारन पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सुखबीर सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और स्नैचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं से संबंधित प्राथमिकी (FIR) दर्ज हैं। आरोपी सुखबीर सिंह थाना सरहाली, तरनतारन में दर्ज सरपंच हत्याकांड के मामले में वांछित था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जाएगी ताकि उसके सहयोगियों की पहचान की जा सके और उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों का भी पता लगाया जा सके। मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
View this post on Instagram
Punjab: Main accused in Sarpanch murder case arrested