You are currently viewing नरमे की फसल में हुए नुकसान की भरपाई करेगी पंजाब सरकार, किसानों को मुआवजा देने का ऐलान

नरमे की फसल में हुए नुकसान की भरपाई करेगी पंजाब सरकार, किसानों को मुआवजा देने का ऐलान

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पंजाबवासियों के लिए लगातार बड़े ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम चन्नी ने गुलाबी सुंडी से खराब हुई नरमे की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। पंजाब सरकार ने अब किसानों को 416 करोड़ के मुआवजे की घोषणा की है।

प्रदेश के राजस्व मंत्री अरुणा चौधरी व कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि जिनकी फसल का नुकसान 26 से 32 फीसद तक हुआ है, उन्हें 2000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, जिनकी फसल का नुकसान 33 से 74 फीसद हुआ है, सरकार की ओर से उन किसानों को 5400 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद किसानों के नुकसान का जायजा लेने के लिए खेतों में गए थे।

Punjab government will compensate for the loss caused in soft crop announces compensation to farmers