You are currently viewing पंजाब सरकार ने 2 IPS अधिकारियों के किए तबादले, हरमनदीप सिंह हंस होंगे मोहाली के नए SSP

पंजाब सरकार ने 2 IPS अधिकारियों के किए तबादले, हरमनदीप सिंह हंस होंगे मोहाली के नए SSP

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए दो भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इन तबादलों के तहत, मोहाली जिले को नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मिला है। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, SSP दीपक पारीक और आईपीएस अधिकारी श्रीवेनेला का तबादला किया गया है।

2015 बैच के IPS अधिकारी हरमनदीप सिंह हंस को मोहाली का नया SSP नियुक्त किया गया है। हरमनदीप सिंह हंस इससे पहले क्राइम और विजिलेंस ब्यूरो में संयुक्त निदेशक के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब वह मोहाली जिले की कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।

punjab-government-transferred-2-ips-officers