You are currently viewing पंजाब सरकार ने 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को दिया बड़ा तोहफा, 92.95 करोड़ रुपये का ग्रांट जारी

पंजाब सरकार ने 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को दिया बड़ा तोहफा, 92.95 करोड़ रुपये का ग्रांट जारी

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूल के 15,491,92 छात्रों को मुफ्त यूनिफॉर्म वितरित करेगी। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से 92.95 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया गया है।

शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा कि डीईओज और बीपीईओज को यूनिफॉर्म की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे किसी विशेष दुकान से वर्दी न खरीदें और छात्रों को वर्दी वितरित करते समय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।

मीत हेयर ने बताया कि स्कूल मैनेजमैंट कमेटियों द्वारा 92.95 लाख रुपए के बजट के साथ पहली से 8वीं कक्षा तक SC/BC/BPL वर्गों के सभी छात्र और छात्राओं को 15,491,92 मुफ्त वर्दियां दी जाएंगी।

Punjab government gave a big gift to more than 15 lakh students, a grant of Rs 92.95 crore released