You are currently viewing पंजाब सरकार ने पावरकॉम को 4637 करोड़ रुपए की सब्सिडी का नहीं किया भुगतान, कर्मचारियों को पड़े वेतन के लाले

पंजाब सरकार ने पावरकॉम को 4637 करोड़ रुपए की सब्सिडी का नहीं किया भुगतान, कर्मचारियों को पड़े वेतन के लाले

पटियाला (PLN- Punjab Live News) पावरकॉम को पंजाब सरकार की ओर से बिजली सब्सिडी का भुगतान समय पर नहीं दिया जा रहा है। पंजाब सरकार ने अक्टूबर 2021 तक पावरकॉम को 10,284 करोड़ रुपए की सब्सिडी का भुगतान करना था लेकिन अब तक केवल 5647 करोड़ रुपए का ही भुगतान हो सका है, जबकि 4637 करोड़ रुपये बकाया है।

पंजाब सरकार की ओर से समय पर सब्सिडी का भुगतान न करने के कारण पावरकाम कर्मचारियों को वेतन के भी लाले पड़ गए हैं और रिटायर कर्मचारियों की पेंशन भी रुकने लगी है। इस संबंध में पीएसईबी इंजीनियर एसोसिएशन ने पावरकॉम के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर को भी पत्र भेजा है।

एसोसिएशन के महासचिव अजय पाल सिंह अटवाल ने कहा है कि सब्सिडी का भुगतान न होने के कारण सारा काम प्रभावित हो रहा है और पावरकॉम को बिजली सप्लाई के लिए निजी थर्मल प्लांट पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिसका खामियाजा प्रदेश के बिजली उपभोक्ता भुगत रहे हैं।

Punjab government did not pay subsidy of 4637 crores to Powercom employees were worried about salary