You are currently viewing Good News : त्योहारी सीजन में पेट्रोल की कीमत होगी 100 रुपए से कम! सरकार बना रही खास प्लान

Good News : त्योहारी सीजन में पेट्रोल की कीमत होगी 100 रुपए से कम! सरकार बना रही खास प्लान

नई दिल्‍ली (PLN-Punjab Live Punjab) पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिस कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर यह है कि सरकार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने पर विचार कर रही है, इससे लगातार बढ़ रही पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर लगाम लग सकेगी।

यह कटौती कोरोना काल में पहली बार हो सकती है। ऐसा करने पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से नीचे आ सकेगी। सरकार का लक्ष्य कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को सामान्य रूप से उपयोग किए जाने वाले इन दो उत्पादों के खुदरा मूल्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने से रोकना है।

सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की जा सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन उम्मीद है कि सरकार जल्द उत्पाद शुल्क में कटौती कर आम जनता को राहत देगी।

Petrol cost will less than Rs 100 in festive season Government is making special plan