You are currently viewing पाकिस्तान ने 3000 सिखों को दी वीजा देने की घोषणा, जा सकेंगे ननकाना साहिब

पाकिस्तान ने 3000 सिखों को दी वीजा देने की घोषणा, जा सकेंगे ननकाना साहिब

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 17 से 26 नवंबर तक चलने वाले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए उसने 3 हजार भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया है। सिख यात्री ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान जा सकेंगे।

पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्वीट किया कि भारत के लिए पाकिस्तान उच्चायोग बाबा गुरु नानक की 552वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय सिख यात्रियों को लगभग 3,000 वीजा जारी किए। बयान में कहा गया कि भारत में पाकिस्तान उच्चायोग सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देता है।

धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत वीजा जारी किया गया है। भारतीय तीर्थयात्री गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित विभिन्न गुरुद्वारों की यात्रा कर सकेंगे।

Pakistan has announced to give visa to 3000 Sikhs, can go to Nankana Sahib