You are currently viewing लुधियाना स्टेशन पर इंजीनियरिंग छात्रा की दर्दनाक मौत, चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर.. दो टुकड़ों में बंटा शरीर

लुधियाना स्टेशन पर इंजीनियरिंग छात्रा की दर्दनाक मौत, चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर.. दो टुकड़ों में बंटा शरीर

लुधियाना: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर आज चलती ट्रेन में चढ़ते समय इंजीनियरिंग की छात्रा का पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सतविंदर कौर के रूप में हुई है जो 21 साल की थी। छात्रा सतविंदर कौर गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही थी।

बताया जा रहा है कि मृतका सतविंदर पठानकोट जा रही थी और उसने स्वराज एक्सप्रेस का टिकट खरीदा था, जो प्लेटफॉर्म नंबर 2 से रवाना हुई। प्लेटफार्म से निकल रही ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में असफल होने पर वह ट्रेन के नीचे पटरियों पर गिर गई। ट्रेन के पहियों ने उसके शरीर को दो भागों में काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Painful death of engineering student at Ludhiana station, foot slipped while boarding moving train.. body divided into two pieces