You are currently viewing अमृतपाल के साथी तूफान की रिहाई के आदेश जारी, शाम तक आ सकता है बाहर

अमृतपाल के साथी तूफान की रिहाई के आदेश जारी, शाम तक आ सकता है बाहर

अजनाला: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर जिले में एक थाने पर हमला कर दिया था। थाने को तब तक घेर कर रखा गया जब तक कि लवप्रीत तूफान कि रिहाई का आश्वासन नहीं मिल गया। अब अजनाला कोर्ट ने तूफान की रिहाई का आदेश दे दिया है। बताया जा रहा है कि शाम तक तूफान जेल से बाहर आ सकता है।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अमृतसर पुलिस ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि हिंसा के सिलसिले में अमृतपाल सिंह या उसके समर्थकों के विरूद्ध कोई मामला दर्ज किया गया है या नहीं। अमृतपाल सिंह ने थाने में मीडिया से बातचीत में अपने समर्थक तूफान सिंह की रिहाई के लिए अल्टीमेटम जारी किया था।

अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के निवासी वरिंदर सिंह के कथित अपहरण और उससे मारपीट के लिए मामला दर्ज किया गया है। वरिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा था कि अमृतपाल सिंह के साथियों ने अजनाला से उसे अगवा कर लिया था और वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गये थे जहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई।

Order issued for the release of Amritpal’s partner Toofan may come out by evening