You are currently viewing NEET PG का पर‍िणाम घोष‍ित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

NEET PG का पर‍िणाम घोष‍ित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट, नीट पीजी पर‍िणाम की घोषणा कर दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन , NBE ने इसे अपनी आधिकार‍िक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया है। परीक्षा में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवार NEET PG Result चेक कर सकते हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने रिकॉर्ड 10 दिनों में पर‍िणाम की घोषणा की है। छात्र यहां द‍िये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर या डायरेक्‍ट लिंक के जर‍िये अपना पर‍िणाम चेक कर सकते हैं।

NEET PG 2022 कटऑफ भी जारी किया गया है। हालांकि अभी मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की गई है। एनबीई मेरिट लिस्‍ट बाद में अलग से जारी करेगा। अगर उम्‍मीदवार अपना निजी स्‍कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह nbe.edu.in से 8 जून को या उसके बाद कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें पर‍िणाम
1. आध‍िकार‍िक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं। या ऊपर द‍िये गए डायरेक्‍ट लिंक पर सीधे पर‍िणाम चेक करें।
2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्‍ट का लिंक दिया गया है।
3. उस पर क्‍ल‍िक करें. पीडीएफ फॉर्मेट में छात्रों का रिजल्‍ट आ जाएगा।
4. इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।

NEET PG results announced, check your results like this