You are currently viewing मूसेवाला हत्याकांड: केकड़ा और मन्ना को मानसा कोर्ट के किया गया पेश, भेजा गया पुलिस रिमांड पर

मूसेवाला हत्याकांड: केकड़ा और मन्ना को मानसा कोर्ट के किया गया पेश, भेजा गया पुलिस रिमांड पर

मानसा: प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल संदीप उर्फ केकड़ा को पंजाब की मानसा अदालत ने 11 दिन और मनप्रीत मन्ना को नौ दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है। दोनों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया जहां से केेकड़ा को 11 दिन और मन्ना को नौ दिन के रिमांड पर दिया गया।

संदीप केकड़ा की इस हत्याकांड में बड़ी भूमिका रही क्योेंकि वह गायक सिद्धू मूसेवाला के घर तथा आसपास के इलाके की रेकी कर अपराधियों कोे जानकारी मुहैया करा रहा था। घटना वाले दिन केकड़ा मूसेवाला का फैन बनकर थार पर सवार होने से पहले गायक के साथ सेल्फी ली और जैसे ही मूसेवाला अपनी थार से रवाना हुये तो केेकड़ा ने शूटरों तथा उनके आकाओं को इसकी जानकारी दे दी। उसके बाद कुछ मिनटों में ही बोलेरो तथा कोरोला ने उनका पीछा किया और जवाहरके गांव में उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ गोलियाें से उनका शरीर छलनी कर अपराधी फरार हो गये थे।

दूसरे आरोपी मनप्रीत मन्ना ने हत्यारोें को कोरोला गाड़ी मुहैया करायी थी। ये दोनों ही अहम कड़ियां रहीं जिन्होंने सिद्धू हत्याकांड में अंतिम समय तक हत्या के आरोपियों की मदद की थी।

Musewala massacre: kekda and Manna presented before Mansa court sent on police remand