जालंधर: आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की मेहनत लाई रंग। नगर निगम चुनावों में लोगों से जो वादा किया था, वो अब पूरा कर के दिखाया है। जालंधर सेंट्रल हल्के में गर्मी के सीजन को देखते हुए रैनीक बाज़ार, मिशन कंपाउंड, अमरीक नगर, न्यू जवाहर नगर टंकी वाला पार्क, प्रागपुर, कैंचियां वाली गली सहित अन्य इलाकों में नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिससे आस पास के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा, नए ट्यूबवेल लगने से गर्मियों में पानी की किल्लत दूर होगी। इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया, सेंट्रल हल्के में नए ट्यूबवेल लगाने का प्रस्ताव नगर निगम चुनावों से पहले रखा गया था जो अब पास हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर जल्द नए ट्यूबवेल लगाने के लिए नई जगह सुनिश्चित की जा रही। जल्द जगह सुनिश्चित होने पर नए ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू किया जाएगा ताकि गर्मी के सीजन में किसी को भी पानी की किल्लत न आए।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया आम आदमी पार्टी ने काम के नाम पर वोट मांगे हैं और जो वादे किए हैं उनको पूरा कर के दिखाया है। मेरा कर्तव्य है अपने विधानसभा हल्के के लोगों की सेवा करना क्योंकि मेरे हल्के के लोगों ने मुझे मान सम्मान देकर विधानसभा भेजा है और उनका मान रखना मेरा कर्तव्य है। मेरे हल्के के किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत आती है तो सीधा मेरे से संपर्क करे। मैं उनके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूँ।
View this post on Instagram
MLA Raman Arora announced to install new tube wells