You are currently viewing हाईकोर्ट के जज समेत कई कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में, आज से होगी वर्चुअल सुनवाई

हाईकोर्ट के जज समेत कई कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में, आज से होगी वर्चुअल सुनवाई

पटना: पटना हाईकोर्ट में मंगलवार से आमने-सामने की सुनवाई पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक अब वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में सुनवाई होगी। राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है। दरअसल, पटना में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। हाईकोर्ट के जज सहित कई कर्मी भी संक्रमित हुए हैं।

इसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। ऑनलाइन सुनवाई के लिए हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से संबंधित अधिवक्ता को लिंक भेजा जाएगा। निश्चित समय पर जुड़कर अधिवक्ता सुनवाई में भाग ले सकते हैं। कोरोना मामलों से संबंधित सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने भी वर्चुअल मोड में सुनवाई की बात कही थी।

Many employees including High Court judges are also in the grip of Corona, virtual hearing will be held from today