You are currently viewing पंजाब विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में एक और अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है। करप्शन के मामले में विजिलेंस विभाग ने 2008 बैच के आईएएस अधिकारी संजय पोपली को गिरफ्तार किया। पोपली पर सीवरेज ठेकेदारों से रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। मान सरकार ने ये कार्रवाई एक वीडियो सामने आने के बाद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवरेज बोर्ड में रहते हुए ठेकेदारों ने कमीशन की मांग की थी। पहली किश्त दी जा चुकी थी, वहीं दूसरी किश्त के लिए दबाव बनाया जा रहा था, इसके सबूत मिलने के बाद पोपली को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। वह इस समय पेंशन डायरेक्टर के पद पर काबिज थे, अब उन्हें महाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Major operation of Punjab Vigilance, IAS officer arrested in corruption case