You are currently viewing नेपाल में बड़ा हादसा: 40 भारतीयों से भरी बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत, 16 घायल; बचाव अभियान जारी- देखें VIDEO

नेपाल में बड़ा हादसा: 40 भारतीयों से भरी बस नदी में गिरी, 14 लोगों की मौत, 16 घायल; बचाव अभियान जारी- देखें VIDEO

नई दिल्ली: नेपाल में आज शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश नंबर की भारतीय बस, जिसमें 40 यात्री सवार थे, तनहुन जिले के अन्वुखैरेनी क्षेत्र में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 16 यात्री घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे की जानकारी के अनुसार, बस का नंबर UP 53 FT 7623 है और यह गोरखपुर से संबंधित बताई जा रही है।

देखें VIDEO-

नेपाली अधिकारियों के अनुसार, यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे हुआ जब बस आइना पहरा के पास मार्सयांगडी नदी में गिर गई। बारिश और खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं।

घटनास्थल पर नेपाली सेना और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त बस नदी के किनारे पर पड़ी हुई है और बचाव दल घायल यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहा है।

Major accident in Nepal: Bus carrying 40 Indians falls into river