नकोदर: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में भड़काऊ गतिविधियां की हैं। नकोदर शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर खालिस्तानी नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी आतंकी पन्नू ने सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी है।
वायरल वीडियो में पन्नू ने दावा किया है कि उसके समर्थकों ने नकोदर में स्टेट पब्लिक स्कूल, गुरु नानक नेशनल कॉलेज, डॉ. अम्बेडकर चौक और आदर्श कॉलोनी सहित चार स्थानों पर खालिस्तानी पोस्टर लगाए हैं। यह घटना लंबे समय बाद एसएफजे द्वारा पोस्टरों का इस्तेमाल करने का संकेत है, क्योंकि हाल के समय में यह संगठन पंजाब में खालिस्तानी नारे लिखवाने पर ही केंद्रित था। एसएफजे पर 2019 में प्रतिबंध लगने के बाद से, पन्नू से जुड़े कई व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि यह पोस्टर तब लगाए गए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर रहे थे। पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक अंत उनके गांव सतोज से शुरू हो चुका है, और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की याद रखनी चाहिए। पन्नू ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जो लोग खालिस्तानी पोस्टर लगा सकते हैं, वे हथियार भी उठा सकते हैं।
पुलिस ने इस घटना पर तत्काल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले की जांच शुरू होने की संभावना है। यह घटना पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह राज्य में खालिस्तानी समर्थक तत्वों की सक्रियता को दर्शाता है।
View this post on Instagram
Khalistani posters put up in Punjab, SFJ chief Gurpatwant Singh Pannu