जालंधर: जालंधर के जाने-माने प्लाईवुड कारोबारी नरेश तिवारी की बहू सोनम, जो शनिवार से लापता थीं, का शव आज गोइंदवाल साहिब के दरिया से बरामद हुआ है। इस दुखद खबर की पुष्टि स्वयं नरेश तिवारी ने की है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी बहू सोनम का शव दरिया से मिला है और उनका परिवार जालंधर से गोइंदवाल साहिब के लिए रवाना हो चुका है।
नरेश तिवारी “विनटेक प्रीलैम” और “वीर्गो पैनल प्रोडक्ट्स” जैसी प्रतिष्ठित प्लाईवुड कंपनियों के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहू सोनम शनिवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद आज उनका शव दरिया में मिला।
नरेश तिवारी ने बताया कि उनकी बहू सोनम किसी धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में अमृतसर के ब्यास में गई थीं। वहां विसर्जन के दौरान दुर्घटनावश उनका पैर फिसल गया और वह दरिया में बह गईं। तभी से उनकी तलाश जारी थी। आज दोपहर उन्हें गोइंदवाल साहिब से सूचना मिली कि उनकी बहू का शव बरामद हो गया है।
नरेश तिवारी ने बताया कि सोनम की उम्र लगभग 39 वर्ष थी और उनका विवाह उनके बेटे मंदीप तिवारी के साथ हुआ था। रविवार को पूरे दिन उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। आसपास के इलाकों और दरिया में भी खोजबीन जारी थी। ब्यास नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण रात में तलाश करना चुनौतीपूर्ण था।
इस मामले में थाना ढिलवां के एसएचओ दलविंदरजीत सिंह ने बताया था कि उन्हें महिला के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई थी। गोइंदवाल साहिब में पुलिस ने सोनम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल, परिवार जालंधर से गोइंदवाल साहिब के लिए रवाना हो चुका है। सोनम ने लापता होने से पहले परिवार को आखिरी मैसेज “आई लव यू” भेजा था। मिली जानकारी के अनुसार, सोनम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थीं, हालांकि परिवार ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
खबरों के मुताबिक, पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही नरेश तिवारी के घर पर शहर के प्रमुख कारोबारियों का जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने ब्यास दरिया से लेकर गोइंदवाल साहिब तक गोताखोरों को सोनम की तस्वीर देकर उन्हें ढूंढने के काम में लगाया था।
आज दोपहर गोताखोरों ने सोनम का शव गोइंदवाल साहिब से बरामद कर लिया। सोनम पिछले लगभग 40 घंटों से लापता थीं। यह भी जानकारी मिली है कि सोनम के मस्तिष्क में एक रसौली थी, जिसके कारण वह पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थीं। सोनम के लापता होने के बाद से ही शहर के व्यापारी वर्ग परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए पहुंच रहा था।
View this post on Instagram
the missing daughter-in-law of a plywood businessman