खन्ना: पंजाब के खन्ना में एक ज्वैलर को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 1 किलोग्राम सोने की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में ज्वैलर श्रीकांत वर्मा ने बताया कि उन्हें 9 मई को दोपहर 12:42 बजे एक फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को ‘प्रेमा शूटर’ बताया और धमकी दी कि उसे वर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की सुपारी मिली है।
कुछ ही मिनटों बाद, उसी नंबर से एक दूसरी कॉल आई, जिसमें धमकी दी गई कि 13 मिनट के भीतर एक किलो सोना तैयार रखा जाए। इसके बाद, दोपहर 1:14 बजे एक अलग नंबर से तीसरी कॉल आई। इस बार धमकी देते हुए कहा गया कि या तो एक किलो सोना खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के सामने पुल पर रख दिया जाए, अन्यथा उनके बेटे गैविन को मार दिया जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए तीन आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार और निहाल (दोनों पीरखाना रोड, खन्ना निवासी) तथा तीर्थ सिंह उर्फ मंगा (राम नगर, खन्ना निवासी) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
View this post on Instagram
Jeweller in Punjab received death threats