You are currently viewing कूड़ा प्रबंधन में जालंधर नगर निगम फेल, टैंट लगाकर धरने पर बैठे लोग; जारी की चेतावनी

कूड़ा प्रबंधन में जालंधर नगर निगम फेल, टैंट लगाकर धरने पर बैठे लोग; जारी की चेतावनी

जालंधर: कचरा प्रबंधन में नगर निगम पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रहा है। कूड़े के डंप खत्म करना और स्थान तबदील करना नगर निगम के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। शहर में कूड़े को कैसे ठिकाना लगाया जा रहा है इसकी निगम को चिंता नहीं है। बीते दिनों निगम ने मॉडल टाउन श्मशान घाट के बाहर कूड़े के डंप को खत्म कर फोल्ड़ीवाल के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के अंदर शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद से ही 66 फुटी रोड पर स्थित सोसायटियों ने इसका जमकर विरोध करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज उक्त सोसायटियों ने इक्ट्ठा होकर पक्का तंबू लगाकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

सोसायटी सदस्यों का आरोप है कि निगम एनजीटी की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने नगर निगम को चेतावनी जारी कि है, जब तक यहां कूड़ा फेंकना बंद नहीं किया जाएगा तब तक यह धरना नहीं उठाएंगे। सोसायटी सदस्यों ने फोल्ड़ीवाल के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट में निगम की गाड़ियों का प्रवेश भी रोक दिया है। बता दें कि इससे पहले भी सोसायटी के सदस्यों ने नगर निगम का विरोध किया था और उन्हें शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था।

Jalandhar Municipal Corporation failed in waste management