जालंधर: जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से वीडियो को आगे शेयर नहीं करने की अपील की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरी हिम्मत नहीं हो रही कि बार-बार वीडियो बनाऊं या इंटरव्यू दूं। किसी के भी दिए गए बिना तथ्यों के बयान के चलते हमारी छवी न खराब की जाए।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। हमें राजीनामे के लिए मजबूर किया जा रहा था, कुछ राजनीतिक दबाव के कारण हमने मना कर दिया तो हमारे खिलाफ बयानबाजी की गई। मेरा पास सारे सबूत है। मेरे पास कोई राजनीतिक समर्थन नहीं है। हमे इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो को रोकने के लिए आपके साथ की जरूरत है।
वहीं, कपल की वायरल हो रही अश्लील वीडियो को लेकर अब सिंगर-एक्टर एमी विर्क भी सामने आए हैं।
उन्होंने अपने एक स्टेज शो के दौरान लोगों से अपील की है कि अश्लील वीडियो को डिलीट कर दो। इसे वायरल न करो। उनके घर में अभी बच्चा हुआ है। गलती हुई है, हर इंसान से होती है। उसे भूल जाओ। किसी को मरने के लिए मजबूर न करो, क्या फायदा यदि बाद में फिर वाहेगुरु-वाहेगुरु लिखना पड़े।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
In the viral video case, Kulhar Pizza owner Sahaj Arora shared an emotional post on social media, made this appeal to the people