You are currently viewing जालंधर: पंजाब रोडवेज बस की ब्रेक फेल, चपेट में आई 7 गाड़ियां- चालक फरार; कंडक्टर काबू

जालंधर: पंजाब रोडवेज बस की ब्रेक फेल, चपेट में आई 7 गाड़ियां- चालक फरार; कंडक्टर काबू

जालंधर: जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब वहां ट्रैफिक लाइट पर खड़ी गाड़ियां अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। तभी पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने 7 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। बस चालक ने पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी फिर देखते ही देखते 7 वाहनों की टक्कर हो गई।

इस घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया जबकि कंडक्टर को मौके पर लोगों ने काबू कर लिया। गनिमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन वाहनों का भारी नुकसान पहुंचा है। कंडक्टर ने बताया कि बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस और वाहन चालकों को कंडक्टर ने बताया कि ड्राइवर पंजाब रोडवेज के डिपो में गया है जहां से उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी देकर वह जल्द ही वापस आ जाएगा। पुलिस ने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त वाहनों और बस कंडक्टर को थाने ले जाया जा रहा है। जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।

Jalandhar: Brake failure of Punjab Roadways bus, 7 vehicles in the grip – the driver absconded; conductor control