You are currently viewing अमृतसर एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करने वाली लैब के खिलाफ जांच के आदेश, गलत रिपोर्ट बनाने के आरोप

अमृतसर एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करने वाली लैब के खिलाफ जांच के आदेश, गलत रिपोर्ट बनाने के आरोप

अमृतसर: अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इटली के आए कई यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और कई यात्रियों द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगाने के बाद संबंधित निजी प्रयोगशाला के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने भी दिल्ली प्रयोगशाला की सेवाओं को समाप्त कर दिया है और नमूनों के परीक्षण की जिम्मेदारी एक स्थानीय प्रयोगशाला को सौंप दी है।

जांच का आदेश इटली से लौटने वाले कई यात्रियों के आरोपों के बाद दिया गया था, जिन्होंने दावा किया था कि कोविड -19 परीक्षण सही ढंग से नहीं किया गया था क्योंकि विमान में सवार होने से कुछ घंटे पहले उनकी कोविड परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक थी। यात्रियों ने प्रयोगशाला के परीक्षण के तरीकों पर भी सवाल उठाए और हवाईअड्डे पर हंगामा किया था। सहायक सिविल सर्जन डॉ. अमरजीत सिंह ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्रयोगशाला की कथित लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।

Investigation ordered against lab doing corona test at Amritsar airport