You are currently viewing चीन, कनाडा, ब्रिटेन समेत कई देशों के नागरिकों को भारत नहीं देगा ई-वीजा की सुविधा, ये है वजह

चीन, कनाडा, ब्रिटेन समेत कई देशों के नागरिकों को भारत नहीं देगा ई-वीजा की सुविधा, ये है वजह

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) दुनिया भर के देशों के लोगों को भारत की यात्रा करने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए अगले सोमवार से भारत अपनी इलेक्ट्रॉनिक वीजा सुविधा फिर से शुरू करने जा रहा है, लेकिन सुविधा शुरू करने से पहले भारत ने चीन, कनाडा, ब्रिटेन सहित कई देशों के नागरिकों को ई-वीजा का सुविधा से दूर रखा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका, वियतनाम, सिंगापुर, ताइवान के अलावा दुनिया के 152 देशों को ई-वीजा सुविधा शुरू कर दी है, लेकिन इसके साथ ही विदेश मंत्रालय में कनाडा, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और सऊदी अरब के देशों के पर्यटकों के लिए ई-वीजा की सुविधा शुरू नहीं की है।

आपको बता दें कि इससे पहले भारत ई-वीजा की सुविधा दुनिया के 171 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराता था, लेकिन कोरोनावायरस के बाद कई देशों ने भारत के लिए फ्लाइट नहीं खोली या यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए, जिसके जवाब में अब भारत ने उन देशों को ई-वीजा की सुविधा नहीं दी है।

India will not provide e visa facility to citizens of many countries including China Canada UK