You are currently viewing HMV में हवन यज्ञ द्वारा नव सत्र का शुभारंभ

HMV में हवन यज्ञ द्वारा नव सत्र का शुभारंभ

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन नव सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के मन्त्रोच्चारण द्वारा परमपिता परमात्मा के समक्ष नतमस्तक होकर किया गया। इस सुअवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप स्थानीय समिति के सदस्य श्री एवं श्रीमती वाई.के. सूद उपस्थित रहे। हवन यज्ञ का समस्त आयोजन वैदिक स्टडी के डीन श्रीमती ममता एवं सदस्य डॉ. संतोष खन्ना व डॉ. मीनू तलवाड़ के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर डीन अकैडमिक डॉ. सीमा मरवाहा, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के सदस्य भी उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सत्र के प्रथम दिवस नवांगुतक छात्राओं को एवं मुख्यातिथि श्री एवं श्रीमती वाई.के. सूद का सह्रदय अभिनंदन किया।

Displaying FW0A2699.JPG

उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि निश्चय ही आप जिस लक्ष्य को लेकर संस्था में प्रविष्ट हुए हैं, उसको हमारा निष्ठावान्, ईमानदार एवं कर्मठ टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ फलीभूत करने में अवश्य सफल होंगे। जब आप पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर संस्था से जाएंगे तो अवश्य एक विलक्षण व्यक्तित्व धारण कर विदा होंगे। उन्होंने नव छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाशीष दिया। श्री वाई.के. सूद ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक ऐसी संस्था में प्रविष्ट हुए हैं जो ज्ञान का पुंज है। यहां सर्वोत्तम ज्ञान प्राप्त कर आप अपने भविष्य को उज्जवल एवं प्रकाशवान बनाएंगे। इस अवसर पर डीन एकेडेमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्यातिथि के करकमलों से प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को प्राप्त बैस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन इंडिया हेतु एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड एवं भारत सरकार की ओर से प्राप्त जीरो वेस्ट अवेयरनेस आफ द इयर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मॉस कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा के संरक्षण में निर्मित एच.एम.वी. विजन समाचार पत्र का विमोचन किया गया। डीन पब्लिकेशन श्रीमती रीतू बजाज, श्रीमती लवलीन कौर, डॉ. नीतिका कपूर एवं श्री आशीष चड्ढा के संरक्षण में तैयार एच.एम.वी. न्यूज का भी विमोचन किया गया।

Displaying FW0A2650.JPG

इस अवसर पर संगीत गायन विभाग से डॉ. प्रेम सागर व छात्राओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। अंत में शान्ति पाठ द्वारा हवन यज्ञ का समापन किया गया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के दिशा-निर्देशन हेतु ओरियनटेशन सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. सीमा मरवाहा डीन एकेडेमिक ने छात्राओं को संस्था के नियमों से, डॉ. आशमीन ने जनरल कौंसलिंग द्वारा, श्रीमती बीनू गुप्ता ने स्टूडेंट वैलफेयर, श्री जगजीत भाटिया ने प्लेसमेंट, डॉ. अंजना भाटिया ने इनोवेशन, इन्टरप्रेन्योरशिप, एएनओ लैफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू ने एनसीसी एवं श्रीमती वीना अरोड़ा ने एन.एस.एस. इत्यादि विभिन्न विभागों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डीन आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर के संरक्षण में किया गया।

Inauguration of new session by Havan Yagya at HMV