जालंधर: जालंधर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मैहतपुर के गांव उदोवाल से सामने आया है जहां कुछ बदमाशों ने घर में घुस कर एक परिवार के सदस्यों पर फायरिंग कर दी। घटना को सुबह 7 बजे अंजाम दिया गया। फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की पहचान दीपक के रूप में हुई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए और जब अंदर गए तो महिला और दीपक नामक व्यक्ति खून से लथपथ पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावर कौन थे और उसने हमला क्यों किया, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
Horrific incident in Jalandhar, woman shot dead after entering the house; the boy’s condition is serious