तरनतारन: पंजाब के तरनतारन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सरहाली से चोहला साहिब जाते समय कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों में 2 चचेरे भाई हैं और सभी चोहला साहिब के रहने वाले हैं। तीनों युवक आई-10 कार से सरहाली से घर लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिए हैं।
मृतकों की पहचान निशान सिंह, जतिन और अंकुश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जतिन और अंकुश किसी काम से सरहाली गए हुए थे। रात के समय दोनों चचेरे भाई लौट रहे थे। तभी निशान सिंह दिखाई दिए और दोनों ने उन्हें लिफ्ट देकर घर ले गए। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वाहन चोहला साहिब रोड पर पहुंचा, कार सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं कार आधे से ज्यादा पलट गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दरवाजे तोड़कर शवों को बाहर निकाला। साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल शव वारिसों को सौंप दिए गए हैं। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
High speed car collided with tree in Punjab painful death of 3 youths including 2 cousins