You are currently viewing मशहूर पंजाबी गायक पर टूटा दुखों का पहाड़, खुद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी

मशहूर पंजाबी गायक पर टूटा दुखों का पहाड़, खुद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी

चंडीगढ़: जाने-माने पंजाबी लोक गायक रम्मी रंधावा को गहरा सदमा लगा है। उनकी बेटी गुनीत कौर रंधावा का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद गायक रम्मी रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए दी है।

रम्मी रंधावा ने अपनी पोस्ट में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, बेटियों के साथ ही घर-परिवार और दुनिया बसती है। बेटियां होती हैं आंगन की शान। हमारी फूलों जैसी बेटी गुनीत कौर (गीत रंधावा) अब हमारे बीच नहीं रही। यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा दुख है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लोगों से बेटियों से प्यार करने की अपील करते हुए आगे लिखा, सभी लोगों से अपील है कि बेटियों से प्यार करें, वे घर की आत्मा होती हैं। गीत हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी।

रम्मी रंधावा की यह पोस्ट सामने आते ही संगीत जगत और उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और बेटी गुनीत कौर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

he himself gave the information through an emotional post on social media