लुधियाना: वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने फर्जी कंपनियों का जाल बिछाकर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ से आई जीएसटी विभाग की टीम ने बीती रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।
इस मामले में फिलहाल जीएसटी विभाग के अधिकारी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंडी गोबिंदगढ़ निवासी संजीव कुमार (55), करण कुमार (32) और शोभित (27) के रूप में हुई है। यह तीनों एक ही परिवार से संबंधित हैं।
बताया जा रहा है कि यह परिवार जाली/फर्जी कंपनियों के नाम पर बिल जारी कर बड़े पैमाने पर जीएसटी की धोखाधड़ी कर रहा था। करोड़ों रुपए के इस घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की।
जीएसटी विभाग की टीम अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। टीम ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के बैंक खाते खंगालने शुरू कर दिए हैं और पिछले दो साल का रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा, आरोपियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों की डिटेल भी जुटाई जा रही है और उनके मोबाइल फोन की डिटेल्स को भी जांचा जा रहा है। विभाग को उम्मीद है कि इस जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब जीएसटी चोरी और फर्जी बिलिंग के खिलाफ विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है।
View this post on Instagram
gst-department-raids-in-punjab-3-members-of-the-same-family-arrested