You are currently viewing Good News: 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, EMA ने Pfizer को दी मंजूरी

Good News: 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, EMA ने Pfizer को दी मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन को प्रभावी हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। दुनिया के अलग अलग मुल्कों में अलग-अलग वैक्सीन के जरिए कोरोना संक्रमण से आजादी पाने की कोशिश हो रही है। इस बीच यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने फाइजर बायोनटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है जो 12 से 15 आयु समूह में दी जा सकती है। यूरोपियन यूनियन में यह पहली वैक्सीन होगी जिसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई है।

साइड इफेक्ट को लेकर कोई चिंता नहीं
यूरोपीय संघ की दवा नियामक संस्था ने शुक्रवार को कहा कि इस वैक्सीन की अच्छे ढंग से समीक्षा की गई है और बच्चों पर इसका गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होगा। मार्को कावालेरी ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल्स के डाटा से पता चलता है कि यह वैक्सीन युवाओं को कोरोना से बचाने में कारगर है। उन्होंने कहा कि ट्रायल में बच्चों पर इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स भी नहीं दिखे हैं। अभी इसे लेकर बहुत ज्यादा चिंता नहीं है।

Good News: 12 to 15 year olds will get Corona vaccine, EMA approves Pfizer