You are currently viewing जालंधर के पूर्व नगर निगम कमिश्नर IAS करनेश शर्मा मुश्किल में, AAP सरकार जल्द लेने जा रही ये एक्शन

जालंधर के पूर्व नगर निगम कमिश्नर IAS करनेश शर्मा मुश्किल में, AAP सरकार जल्द लेने जा रही ये एक्शन

जालंधर: जालंधर के पूर्व नगर निगम कमिश्नर IAS करनेश शर्मा की मुश्क्लिें बढ़ने वाली है। उनपर हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त होने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में उनकी नामी और बेनामी जायदाद की जांच मान सरकार करवा सकती है।

दरअसल, बीते दिनों शिकायतकर्ता अरविंद शर्मा ने सरकार से IAS करनेश शर्मा की नामी व बेनामी संपत्ति की जांच करवा उचित कार्यवाही की मांग की थी, जिस पर सरकार ने अब अरविंद शर्मा को लिखित रुप में जांच करवाने की हामी के लिए 15 दिनों का समय दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब यदि अरविंद 15 दिनों के भीतर एफिडेविट दायर कर देते है तो सरकार आईएएस करनेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरु कर देगी।

इस मामले में अरविंद शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द एफिडेविट दायर करेंगे और IAS करनेश शर्मा के खिलाफ जांच शुरु करवाएंगे।

Former Municipal Commissioner of Jalandhar IAS Karnesh Sharma in trouble, AAP government is going to take this action soon