You are currently viewing लोगों को अंधा बनाने वाले अस्पताल के 4 डॉक्टरों समेत 9 के खिलाफ FIR, अब तक 16 लोगों की निकाली जा चुकी है आंखें

लोगों को अंधा बनाने वाले अस्पताल के 4 डॉक्टरों समेत 9 के खिलाफ FIR, अब तक 16 लोगों की निकाली जा चुकी है आंखें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद रोशनी गंवाने की घटना सामने आने के 4 दिन बाद गुरुवार को सिविल सर्जन ने ऑपरेशन करने वाले 4 डॉक्टरों और 5 पैरा मेडिकल स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक डॉ. एनडी साहू और डॉ. समीक्षा सहित 4 डॉक्टरों और 5 पैरा मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इन डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ पर हत्या का प्रयास, जानबूझ कर लापरवाही और अंगभंग करने जैसे जुर्म की धाराएं लगाई गई हैं।

अस्पताल प्रबंधन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सरकार के आदेश के 24 घंटे बाद ब्रह्मपुरा थाने में सिविल सर्जन ने एफआईआर कराई। एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आज 10 और लोगों की निकाली जाएंगी आंखें
मुजफ्फरपुर ऑई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को जिन 65 मरीजों के ऑपरेशन हुए जिनमें से 16 लोगों की आंखें निकाली जा चुकी हैं। शुक्रवार को 10 और लोगों की आंखें निकाली जाएंगी।

FIR against 9 including 4 doctors of hospital making people blind, eyes of 16 people have been removed so far