You are currently viewing जालंधर के पॉश इलाके में बुजुर्ग की हत्या कर लूट,  LPU का 21 वर्षीय बीटेक छात्र गिरफ्तार, लोन चुकाने के लिए वारदात को दिया अंजाम

जालंधर के पॉश इलाके में बुजुर्ग की हत्या कर लूट, LPU का 21 वर्षीय बीटेक छात्र गिरफ्तार, लोन चुकाने के लिए वारदात को दिया अंजाम

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर के एक पॉश इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या और चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 21 साल के एक बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर अपना स्टडी लोन चुकाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का छात्र बताया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कार्तिक रेड्डी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला है और लवली यूनिवर्सिटी में बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है।

डीसीपी मनप्रीत सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन, थाना डिवीजन नंबर-6 के इलाके में पड़ने वाले मोता सिंह नगर स्थित भाजपा नेता अशोक सरीन के रिश्तेदारों के घर में 70 वर्षीय विनोद कुमारी दुग्गल की हत्या कर दी गई थी और घर से गहने व नकदी चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद पुलिस ने हत्या और चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

देखें VIDEO-

पुलिस ने गहन जांच और तकनीकी पड़ताल के आधार पर आरोपी कार्तिक रेड्डी को गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब एक लाख रुपए का स्टडी लोन लिया हुआ था और उसे चुकाने में वह असमर्थ था। इसी आर्थिक तंगी और लोन चुकाने के दबाव में उसने चोरी और हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की पूरी रेकी की थी। उसने बताया कि घर से दो सोने के कंगन और दो अंगूठियां चुराई थीं। डीसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी कार्तिक के पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां व बहन खेती कर किसी तरह परिवार का गुजारा चलाती हैं।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी कार्तिक रेड्डी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगेगी ताकि उससे वारदात के संबंध में और विस्तृत पूछताछ की जा सके, चोरी किए गए बाकी सामान को बरामद किया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि इस मामले में कोई और शामिल है या नहीं।

Elderly man murdered and looted in a posh area of ​​Jalandhar