You are currently viewing मोहाली ब्लास्ट पर DGP ने दिया बड़ा बयान, कहा- अहम सुराग हाथ लगे हैंं, जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे

मोहाली ब्लास्ट पर DGP ने दिया बड़ा बयान, कहा- अहम सुराग हाथ लगे हैंं, जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए रॉकेट लॉन्चर हमले को लेकर डीजीपी ने कहा कि इस घटना को लेकर बैठक की गई है जिसमें खुफिया विभाग के अधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख भी मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला है, डीजीपी ने कहा कि जांच में जो भी सामने आएगा उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारे पास सुराग हैं और अपराधी जल्द ही हिरासत में होंगे। यह एक चुनौती है और हम इस मुद्दे को हल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कल रात मोहाली के सेक्टर-77 स्थित खुफिया विभाग के मुख्यालय के अंदर एक रॉकेट लांचर से हमला किया गया था जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़कियां टूट गई थीं। यह हमला रात 8:15 बजे हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीपी ने कहा कि घटना के वक्त इमारत के उस कमरे में कोई नहीं था।

DGP gave a big statement on Mohali blast, said – important clues have been received, soon the accused will be in custody