You are currently viewing एक महीने की छुट्टी पर DGP दिनकर गुप्ता, IPS अधिकारी इकबालप्रीत सिंह सहोता को मिली पंजाब के DGP पद की जिम्मेदारी

एक महीने की छुट्टी पर DGP दिनकर गुप्ता, IPS अधिकारी इकबालप्रीत सिंह सहोता को मिली पंजाब के DGP पद की जिम्मेदारी

चंडीगढ़ (PLN-Punjab live news) पंजाब में मुख्‍यमंत्री बनते ही चरणजीत स‍िंह चन्‍नी की ओर से नौकरशाही में लगातार बदलाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब आइपीएस इकबाल प्रीत सिंह सहोता को डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। दरअसल पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्‍ता ने एक माह का अवकाश पर चले गए हैं। जिसके चलते इकबाल प्रीत सिंह सहोता को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

गौर हो कि बीते दिन मुख्‍य सचिव विनी महाजन को भी पद से हटाया गया था, जिसके बाद सभी की नजरें डीजीपी दिनकर गुप्‍ता पर ही थी और कयास लगाए जा रहे थे कि उनको भी पद से हटाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार DGP दिनकर गुप्ता ने सरकार से एक महीने की छुट्‌टी मांगी थी और उनका आवेदन CM ऑफिस पहुंचा था। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें केंद्रीय डेपुटेशन (Central Deputation) के लिए भी रिलीव कर दिया जाए।

 

DGP Dinkar Gupta on a month leave IPS officer Iqbalpreet Singh Sahota got the responsibility of the post of DGP of Punjab