जालंधर: जालंधर में श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व से ठीक पहले, धार्मिक झंडों की बेअदबी का मामला सामने आया है। जालंधर देहात की मेहतापुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पाए गए दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद रविदास समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है, और समुदाय के लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह और कर्णदीप सिंह के रूप में हुई है, जो मेहतापुर नकोदर के गांव आद्रामान के निवासी हैं। मेहतापुर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 298/3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला मेहतापुर निवासी नवदीप कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जो रविदास समुदाय से हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है।
पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता नवदीप कुमार ने बताया कि उन्हें समुदाय के लोगों से सूचना मिली थी कि आद्रामान गांव में दुकान चलाने वाले अर्शदीप और कर्णदीप ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाए गए झंडों का अपमान किया है। आरोप है कि दोनों भाइयों ने पहले झंडों को टेढ़ा किया और फिर उन्हें उतारकर एक गंदी जगह पर फेंक दिया।
घटना की जानकारी फैलते ही रविदास समुदाय में आक्रोश फैल गया। नवदीप कुमार और उनकी टीम ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार देर रात मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नवदीप कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों भाई घटना के समय नशे में थे, जिसके कारण उन्होंने यह कृत्य किया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Desecration before the Prakash Parv of Shri Guru Ravidas Maharaj in Jalandhar