You are currently viewing जालंधर में एक बार फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, मरीजों की गिनती 100 के पार

जालंधर में एक बार फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, मरीजों की गिनती 100 के पार

जालंधर: जालंधर में एक बार फिर डेंगू शुरू हो गया है। धूप के कारण तापमान थोड़ा बढ़ने पर डेंगू ताकत हासिल कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस कमजोर पड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग को जिले के 1569 घरों में लार्वा मिले हैं।

जिले में डेंगू के 108 नए मामले सामने आए हैं। जालंधर छावनी, राममंडी, मकसूदां, भार्गव कैंप समेत करीब दो दर्जन इलाकों में डेंगू का खतरा है। डेंगू के मामले सामने आने पर लोगों में दहशत का माहौल है। सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा का कहना है कि विभाग की टीमों द्वारा डेंगू मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों का सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा कीटनाशकों का छिड़काव भी किया जा रहा है। जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 108 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 41337 घरों का दौरा कर सर्वे किया है।

Dengue threat increased once again in Jalandhar the number of patients crossed 100