You are currently viewing पंजाब में डेंगू मरीजों की गिनती 10 हजार के पार, सिविल सर्जनों को चेतावनी जारी

पंजाब में डेंगू मरीजों की गिनती 10 हजार के पार, सिविल सर्जनों को चेतावनी जारी

चंडीगढ़: पंजाब में डेंगू संबंधी स्थिति लगाता बिगड़ रही है। अब राज्य में डेंगू पीड़ितों की गिनती 10 हजार को पार कर गई है। 22 जिलों में करीब 28000 नमूनों की जांच में यह नतीजे आए हैं। सरकार ने इंफैक्शन बढ़ने के बाद सिविल सर्जनों को संकट प्रबंधन मोड में रहने के निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि लापरवाही बरतने पर तबादले के लिए तैयार रहें। डेंगू को लेकर राज्य में लगातार लोग लापरवाही बरत रहे है। हाल ही में 12.80 लाख घरों की जांच में यह पुष्टि की गई है कि 21,683 घरों में लारवे मिले हैं।

Dengue patients count crosses 10,000 in Punjab, warning issued to civil surgeons