You are currently viewing DC घनश्याम थोरी ने जारी किए निर्देश, मतदानकर्मियों के लिए लगेगा विशेष टीकाकरण शिविर

DC घनश्याम थोरी ने जारी किए निर्देश, मतदानकर्मियों के लिए लगेगा विशेष टीकाकरण शिविर

जालंधर: पंजाब में विधानसभा चुनाव दौरान मतदान कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक की सुविधा के लिए 23 जनवरी को सभी नौ प्रशिक्षण स्थानों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने अब तक सभी नौ निर्वाचन क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों को 57,302 फॉर्म 12-डी देने के अलावा 66,601 इलेक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र वितरित किए हैं।

उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने शनिवार को विभिन्न चुनाव उद्देश्यों के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए एक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के मद्देनजर सभी सभी नौ निर्वाचन क्षेत्रों आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पीडब्ल्यूडी मतदाताओं और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को फार्म वितरण का ब्योरा देते हुए कहा कि जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को 11,692 फॉर्म दिए गए हैं। इन पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में से, डीसी ने कहा कि फिल्लौर निर्वाचन क्षेत्र में 1,050, नकोदर में 1,095, शाहकोट में 1,326, करतारपुर में 1,435, जालंधर पश्चिम में 727, जालंधर सेंट्रल में 2,163, जालंधर उत्तर में 1,323, जालंधर कैंट में 1,485 और आदमपुर में 1,088 फॉर्म वितरित किए गए।

इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए अपेक्षित सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिले में कुल 45,610 प्रपत्रों की आपूर्ति की गई। उपायुक्त ने बताया कि इनमें से 6,304 फिल्लौर निर्वाचन क्षेत्र, 4,982 नकोदर, 5,100 शाहकोट, 4,760 करतारपुर, 3,546 जालंधर पश्चिम, 5,261 जालंधर सेंट्रल, 4,748 जालंधर उत्तर, 6,003 जालंधर कैंट और 4,906 आदमपुर में दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि इन प्रपत्रों को आवेदक द्वारा 29 जनवरी तक जमा कर दिया जाएगा ताकि उन्हें अपने-अपने घरों में डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की जा सके।

DC Ghanshyam Thori issued instructions, special vaccination camp will be held for polling personnel