You are currently viewing कोरोना का कोहराम: दुनिया में मरीजों की संख्या 29 लाख के पार, देश में 27,892 और पंजाब में 322 तक पहुंचे आंकड़े

कोरोना का कोहराम: दुनिया में मरीजों की संख्या 29 लाख के पार, देश में 27,892 और पंजाब में 322 तक पहुंचे आंकड़े

– भारत में ये 9 राज्य हुए कोरोना मुक्त, इटली में लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 28 हजार हो गई है। जबकि मौत का आंकड़ा भी लगभग 900 के करीब पहुंच गया है। अब तक 27890 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 881 संक्रमितों की मौत हो गई है। हालांकि 6523 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,396 नए मामले और 48 मौतें हुई हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि देश के 9 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इनमें त्रिपुरा, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप शामिल हैं।

वहीं दुनिया भर में अब तक 206,055 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 29 लाख से अधिक हो गई है। कोरोना प्रभावित इटली के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की है। उधर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि देश के कुछ हिस्सों में मस्जिदें फिर से खोली जाएंगी। ईरान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बाद यह फ़ैसला लिया जा रहा है। अमेरिकी राज्य कोलाराडो, मिसिसिपी, मिनासोटा, मोंटाना और टेनेसी में लॉकडाउन की पाबंदियां ख़त्म की जाएंगी।

पंजाब में संक्रमितों की संख्या हुई 322
पंजाब में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है। वहीं सरकारी लैबोट्ररियों में 3500 सैंपल की रिपोर्ट लंबित पड़ी है। बता दें कि अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में स्थित 3 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से प्रत्येक में स्थित 3 लैबोट्ररियों हैं, जो एक साथ 1,200 सैंपल की रिपोर्ट जारी कर सकती है। पंजाब सरकार द्वारा जारी पिछले 2 दिनों के मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 3,500 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट लंबित हैं, जो एक सप्ताह में बढ़कर 15 गुना बढ़ गई है। यह 20 अप्रैल को सिर्फ 245 थी, 21 अप्रैल को 530 से बढ़कर 25 अप्रैल को 3,569 हो गई।